रायपुर। CG Government Job News : महासमुंद जिला के पशुधन विकास विभाग के लिए चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि योजना के अंतर्गत स्वच्छकर्ता/परिचारक/सह-चौकीदार के रिक्त पदों हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उप संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं महासमुंद ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं कचहरी चौक कॉलेज रोड, महासमुंद से प्राप्त कर सकते हैं।
बेमेतरा स्वास्थ्य मिशन आयुष विभाग अंतर्गत बेमेतरा जिले के योगा वेलनेस सेंटर में योगा सहायक (संविदा) के रिक्त एक पद पर भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट https://bemetara.gov.in/ पर देखी जा सकती है।
धमतरी शासन के निर्देशानुसार धमतरी जिले में विकासखण्डवार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भखारा (कुरूद), कंडेल (धमतरी) और कुकरेल (नगरी) में संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई तक निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.dhamtari.gov.इन एवं https://www.deodhamtari.इन का अवलोकन कर सकते हैं।