धमतरी। CG NEWS : कर्नाटक विधानसभा के लिए आज सुबह से वोटिंग होनी है. चुनाव में इस बार बीजेपी और काँग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों ही पार्टियों ने कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा किया है.
वहीं, छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम कोंडागांव जाते वक्त धमतरी में कुछ समय के लिए रुके. जहाँ पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने वोटिंग से पहले कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है कि कर्नाटक में काँग्रेस की सरकार बनेगी. फूलोदेवी नेताम की मानें तो जिस तरह रूझान आ रही है. वह काँग्रेस की पक्ष में है और पूरी उम्मीद के साथ वहाँ पर काँग्रेस की सरकार बन रही है.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के बाद अब मतदाताओं के फैसले की बारी है. 224 सीटों पर एक ही चरण में आज यानी बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी एवं शाम 6 बजे तक चलेगी. और इसके नतीजे 13 मई को आयेगा।