महासमुंद : CG NEWS : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के बालक छात्रावास में गत दिवस भूत-प्रेत के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल और समाचार पत्रों में छपी खबर को शरारती तत्वों का कृत्य बताते हुए इसे अफवाह बताया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CHHATTISGARH NEWS: अंधविश्वास या भूत-प्रेत का वास : बॉयज हॉस्टल में भूत! सुनाई दे रही लड़की के हंसने की आवाज, छात्रों ने छोड़ा छात्रावास
चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. यास्मीन खान खबर का खण्डन करते हुए बताया कि कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार एवं वायरल वीडियों का छानबीन करने के पश्चात बालक छात्रावास में भूत-प्रेत के संबंध में वायरल वीडियों महज एक अफवाह साबित हुआ। उन्होंने कहा कि छात्र ऐसे अफवाह से बचते हुए हॉस्टल में बिना डर एवं भय के रह सकते है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महासमुंद को भी सूचित कर दिया गया है।