छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आज 10वीं और 12वीं 2023 की परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम छुरा की अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली बेटी रितु बंजारे ने 96.20% अंक प्राप्त की है। ये ग्राम खैरझीठी निवासी लक्ष्मण कुमार बंजारे की पुत्री हैं, आदिवासी अंचल के ग्राम खैरझीटी में रहकर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा अर्जित करते हुए वाणिज्य संकाय की छात्रा थी।
मिडिया से सवांद के दौरान रितु बेहद उत्साहित नजर आई उनका कहना है कि उन्होंने इस परीक्षा हेतु एक साल पहले से ही मेहनत करना प्रारंभ कर दिया था वे सुबह से शाम तकरीबन 10 से 12 घंटें पढ़ाई करती थी, पढ़ाई के दौरान मन को स्थिर रखने के लिए लघु विराम योजना के हिसाब से चलती थी। इस वांछित परिणाम का श्रेय वे सर्वप्रथम अपने परिवार जनों एवं स्कुल के शिक्षकों को देती हैं, जिन्होंने उन्हें पढ़ाई के प्रति पूरी तरह से तन मन और धन से सहयोग किया आगे वें बताती हैं कि विद्यालय परिसर में पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक एवं शारिरिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, यहां परीक्षा की तैयारी, किस प्रकार से किया जाए इसके लिए प्रिंसिपल सर और स्टाफ गणों के माध्यम से परीक्षा पर सकारात्मक चर्चा कर सफलता का माहौल तैयार किया जाता है।
एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि आज की शिक्षा पद्धति एक ओर महंगे कोचिंग सिस्टम व आधुनिक तकनीक के प्रयोग से मध्यम वर्गीय परिवार में शिक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखना कठिन होता नजर आता है वहीं एक किसान की बेटी ने अगर सच्ची लगन व दृढ़ लक्ष्य हो तो बिना किसी अतिरिक्त कोचिंग किये बिना भी सफलता हासिल की जा सकती है इसे एक साधारण किसान की बेटी ने साबित कर दिखाया है।