शेयर बाजार बुधवार को पॉजिटिव खुला है. BSE सेंसेक्स 130 अंकों की मजबूती के साथ 61,897 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 40 अंकों के उछाल के साथ 18300 के लेवल को पार कर गया है. बाजार को IT, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. जबकि सरकारी बैंकिंग शेयरों में आज भी बिकवाली देखने को मिल रही है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान ज्यादातर समय लाभ में रहा था। लेकिन कारोबार समाप्त होने से पहले उतार-चढ़ाव के बीच यह 2.92 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,761.33 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 62,027.51 अंक तक गया और नीचे में 61,654.94 अंक तक आया था।
दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में
इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी तथा मारुति शामिल थे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा था।