नारायणपुर : CG JOB ALERT : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अनुसार नारायणपुर जिले में नवीन स्वीकृत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेनुर एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओरछा के लिए स्वीकृत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदो पर अस्थाई रूप से प्रतिनियुक्ति संविदा के माध्यम से भर्ती किया जाना है। इसके लिए 26 मई तक आवेदक अपना आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें : CG JOB ALERT : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संविदा पदों पर निकली भर्ती, 23 मई तक जल्द ही यहाँ से करें आवेदन
राज्य शासन से प्राप्त स्वीकृत शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों की पूर्ति के लिए प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक-74, पिन कोड – 494661 के पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है, या स्वयं आवेदक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर आवक-जावक शाखा में आवदेन जमा कर सकते है।
CG JOB ALERT : आवेदन की तिथि 11 से 26 मई 2023 तक
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभ तिथि 11 मई से 26 मई 2023 तक कार्यालयीन समय सायं 05:30 बजे तक होगी। समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।