जगदलपर। CG NEWS : बस्तर के अंतर्गत जगदलपुर के गांधी मैदान में राजेंद्रनगर क्रिकेट क्लब के तत्वधान में विगत 19 अप्रैल से आयोजित “कका कप” रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार देर रात्रि संपन्न हुआ। जिसमें स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब और शिवाजी क्रिकेट क्लब के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब ने बाजी मारते हुए कका कप रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता बने।
आपको बता दें “कका कप” क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर अंतर राज्यीय स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य उड़ीसा, तेलंगाना की टीमों ने भी हिस्सा लिया था। कुल 48 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. सभी ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया, कार्यक्रम के आयोजक कमलेश पाठक, विक्रम डांगी ने बताया कि राजेंद्र नगर वार्ड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित यह प्रतियोगिता का प्रथम वर्ष रहा है जिसमें सभी का सहयोग हमें प्राप्त हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹1,51,000 रूपये विधायक रेखचंद जैन एवं द्वितीय पुरस्कार ₹75,000 रूपया इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा द्वारा घोषित किया गया था।
फाइनल मुकाबले में भारी भीड़ रही, लोग देर रात तक मैच का आनंद लेते रहे, “कका कप” क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री व बस्तर प्रभारी कवासी लखमा, संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा एवं नगर निगम के सफाई विभाग के सभापति विक्रम सिंह डांगी की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण हुआ।