रायपुर।विल पावर’ (Will Power) को मजबूत बनाने के लिए ‘दृढ़-निश्चय’ सबसे कारगर हथियार है। दृढ़-निश्चय से आप अपनी इच्छा को परिणाम में परिवर्तित कर सकते हैं। अपने अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी बनना होगा। सफल व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चयी होता है। इसी बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार शाम CG PSC परीक्षा 2021 का रिजल्ट ( result)जारी किया, जिसमें रायपुर की बेटी प्रज्ञा नायक ने टाॅप ( top)किया है. वहीं उसके भाई प्रखर नायक ने बीसवां रैंक हासिल किया है।
प्रज्ञा नायक कहती है, मेरा पढ़ाई का तरीका सेल्फ स्टडी है. मैं अपना नोट्स खुद बनाती थी. पढ़ाई के साथ साथ मुझे डांस करना और पेंटिंग( painting) बनाना अच्छा लगता था, जो मैं पढ़ाई के साथ करती थी. प्रज्ञा के पिता ने कहा, घर में डबल धमाका हुआ है।बेटी टॉप की है और बेटा प्रखर नायक का 20वां रैंक है. मां ज्योति नायक ने कहा, हमने तो स्वतंत्र छोड़ दिया था, जो करना है वह करो. अलग से इनको कैमरा भी दे दिए थे।
हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क का परिणाम( result)
बता दे उनके भाई का भी 20वां रैंक है. हम साथ पढ़ते थे. हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क का परिणाम( result) है। इंटरनेट मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहा है।बहुत सपोर्ट मिला है. पढ़ने लिखने का कोई समय नहीं होता था एक साल जमकर मेहनत( hard work) की हूं. रोज 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी. कई बार ऐसा हुआ है कि तैयारी छोड़ देने का मन करता था, हतास हो जाती थी, लेकिन मेरे परिवार, मेरे दोस्त मेरा मनोबल बनाए रखते थे।