शेयर बाजार(share market ) में गिरावट की वजह कमजोर ग्लोबल संकेत हैं. इसके चलते बाजार में बिकवाली है. गिरावट में मीडिया, फार्मा, मेटल और IT स्टॉक्स आगे हैंनिफ्टी में डिविज लैब का शेयर करीब 3 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है, जोकि इंडेक्स का टॉप लूजर भी है. वहीं आयशर मोटर का शेयर नतीजों के बाद जोरदार उछला है. शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 35 अंक नीचे 61,904 पर बंद हुआ।
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) के मुताबिक, शुक्रवार को GCPL, Quess Corp, HG Infra और Sanofi India में तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर ITC, Hindalco, L&T, NHPC और Aditya Birla Capital में गिरावट आ सकती है। बता दें कि एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है।
इन स्टॉक्स(stocks) में दिख रही मजबूत खरीदारी
जिन शेयरों में निवेशकों की मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Ratnamani Metals Cyient, KEI Industries, HG Infra, Siemens और Glenmark Pharma के शेयर शामिल हैं। वहीं कई शेयरों(share) में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। बिकवाली के दबाव वाले शेयरों में Vikas Multicorp, Paisalo Digital और BEML Land Assets शामिल हैं।