रायपुर। CG BIG NEWS : राजधानी सहित प्रदेश में आज से राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो सकेंगे। दरअसल आज से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं प्रदेशभर के चार हजार से ज्यादा पटवारी कलमबंद कर हड़ताल पर रहेंगे।
बता दें कि तहसील स्तर और अनुविभागीय स्तर पर सभी पटवारी प्रदर्शन पर हैं। इनकी प्रमुख मांगों में वेतन बढ़ोतरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो पाएंगे।
पटवारी संघ की मांगें
- वेतन बढ़ोतरी
- वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
- संसाधन एवं भत्ता
- स्टेशनरी भत्ता
- अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता
- पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने
- मुख्यालय निवस की बाध्यता की समाप्ति
- बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो
पटवारियों की हड़ताल प्रभावित होने वाले काम
- नामांतरण
- फौती
- बंटवारा
- त्रुटि सुधार
- रिकार्ड दुरुस्तीकरण
- नक्शा बटांकन
पटवारी संघ का कहना है कि 2020 में भी शासन की ओर से मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मांगें पूरी करने का आवश्वासन दिया था। मगर आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं। इसे लेकर हमने सांकेतिक प्रदर्शन भी किया था, फिर भी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। अब पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का फैसला लिया है।