इस महीने यानी मई में दो महीने का राशन( ration) बांटने का फैसला किया गया है. यह राशन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से दो अलग-अलग तारीख( date) को वितरित किया जाएगा. हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य के 31 लाख 87 हजार 107 कार्ड धारकों को मई महीने में दो बार चीनी, गेहूं और चावल वितरित किया जाएगा।
Read more : Ration Card : खुशखबरी! अब मई महीने में कार्डधारकों को मिलेगा डबल राशन, सरकार ने जारी किए निर्देश
हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से मई महीने में 31.87 लाख कार्ड धारकों को गेहूं और चीनी का वितरण किया जाएगा. इसमें अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड धारकों के लिए 26 हजार 259 किलो और स्टेट बिलो पावर्टी लाइन (SBPL) कार्ड धारकों के लिए मई के लिए 20.64 लाख किलो चीनी का आवेदन जारी किया गया है
अप्रैल का राशन मई में वितरित किया जा रहा
आपको बता दें हरियाणा में परिवार पहचान पत्र लागू होने के बाद एक महीने के राशन( ration) के वितरण को लेकर जनवरी महीने से परेशानी आनी शुरू हुई थी. इसके बाद जनवरी का राशन फरवरी में, फरवरी का मार्च में और मार्च का अप्रैल में वितरित हुआ. अप्रैल का राशन मई में वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही मई का राशन 20 मई को वितरित किये जाने का प्लान है।