गुवाहाटी (आईएएनएस)|NCB और Indian Navy को बड़ी कामयाबी मिली है. जॉइन्ट ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया है. 2,500 किलो ड्रग्स जब्त किया गया है। इसी बीच असम पुलिस (assam police )ने कछार जिले से चार करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल मेहता ने कहा, एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने रविवार को एक अभियान चलाया और 40 हजार याबा टैबलेट बरामद किए।
read more: Drugs Case : NCB की स्पेशल टीम की रिपोर्ट में दावा, सही से नहीं हुई आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच
महट्टा ने कहा, मजूमदार और लस्कर शहरी इलाकों में ड्रग पेडलिंग के सरगना थे। हम नेटवर्क (network )के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं। यह आरोप लगाया गया है कि दक्षिणी असम क्षेत्र का उपयोग म्यांमार से मिजोरम(mizoram ) के रास्ते आने वाली अवैध दवाओं के केंद्र के रूप में किया जाता है। शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दक्षिणी असम के एक अन्य जिले हैलाकांडी में याबा गोलियों की एक और बड़ी खेप जब्त की। बीएसएफ की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 20,000 याबा टैबलेट जब्त की। जब्त की गई दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
आरोपी कछार जिले के बेरेंगा इलाके के रहने वाले
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सहरुल इस्लाम मजूमदार (31) और समीर हुसैन लस्कर उर्फ बाबुल (45) के रूप में हुई। वे कछार जिले के बेरेंगा इलाके के रहने वाले हैं।