रायपुर। CG BIG NEWS : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Congress state in-charge Kumari Selja) के अचानक रायुपर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री निवास में हाई लेवल मीटिंग (high level meeting) रखी गई। करीब 3 घंटे तक चली यह मीटिंग अब खत्म हो चुकी है। मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने मीडिया से बात की।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, चुनाव के संदर्भ में बैठक की गई है. क्लीयरली तय किया गया है कि कैसे काम करना है. अगले दो-तीन हफ्ते के अंदर मुझे लगता है कि 15 जून के अंदर 5 संभागों में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा. ब्लॉक, जोन और सेंट्रल लेवल के पदाधिकारियों को बुलाता जाएगा।
हर महीने होगी बैठक
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, दूसरे चरण में प्रभारी मंत्री को प्रभार के जिलों में हर महीने एक बैठक लेनी ही होगी. जितना समय बचा है उसमें जो कुछ किया उसको संकलित करना और जो बचा है अधिक से अधिक उसको करने का प्रयास करना है. आने वाले समय में बैठकों के लिए शैलजा जी का आना और ज्यादा होगा.
बैठक के लिए पहले से ही आया था फोन
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि, 5 साल पहले जो चुनाव के लिए बैठक किया करते थे वैसे ही बैठक किया जा रहा है. आज की बैठक रविन्द्र चौबे के यहां तय थी लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण सीएम हाउस में की गई. मीटिंग पहले से ही तय थी. शैलजा जी का फोन आय़ा था 16 तारिख को आएंगी. चुनाव की गोपनीय प्लानिंग हुई है. ऐसी बैठकें आगे भी होंगी वो भी गोपनीय रहेंगी. चुनाव की रणनीति को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.
ED के संबंध में भी हुई चर्चा
संगठन बदलाव पर सिंहदेव ने कहा, इस सन्दर्भ में एक अक्षर भी चर्चा नहीं हुई. कुछ नेताओं की नाराजगी पर सिंहदेव ने कहा- भूपेश भाई के साथ भोजन के लिए गए तब गृहमंत्री बाहर गए क्योंकि उन्हें किसी कार्यक्रम में जाना था. हमने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ. उसके बाद छत्तीसगढ़ के संबंध में देखा कि, नान घोटाले में फॉरेन अकाउंट बनाया गया. तब ईडी ने किसी भी तरह की जांच नहीं की. बीजेपी की तरफ से कोर्ट से स्टे ले लिया गया. धरम लाल कौशिक ने जांच को बाधित किया. बीजेपी को भ्रष्टाचार के संबंध में चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है. ईडी के दुरुपयोग के संबंध में बैठक में चर्चा की गई. लोगों से दबाव बनाया जा रहा है, मारपीट की जा रही है.
इस बार 75 पार: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष और दिग्गज नेता हर जिले में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे. आचार संहिता लगने में 4 महीने बचे हैं. अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव जीतना लगभग तय है. इस बार 75 के आंकड़े पार करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कर्नाटक के परिणाम मनोबल बढ़ाने वाला है. कर्नाटक के लिए भी ढाई साल वाली बात किसी ने नहीं की. संगठन बदलाव पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- काम धाम अच्छा कर रहे तो बदलाव क्यों? 75 पार तो बदलाव क्यों?
छतीसगढ़ की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए देखें GRAND NEWS
https://www.youtube.com/live/rhwfru4xB60?feature=share