पांडुका। CG NEWS : जिले से खबर आई है जहां छत्तीसगढ़ की एक बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में टॉपर की है। विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के बेटी ने 85% प्रतिशत लाकर अपने घर का मान बढ़ाया है।
चित्र कला में भी इन्हें महारत हासिल है। घर के काम में हाथ बाठाती है। बचपन से ही होनहार रही गायत्री ने कहा कि मैं अपने सफलता का श्रेय अपने माँ-बाप सहित अपने स्कूल के गुरुजनों को देती हूं। और उन्होंने आगे की पढाई के बारे बतलाते हुए में कहा कि मुझे कॉलेज की पढाई करना है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरमरा की छात्रा रही गायत्री कमार पिता घुरऊ ग्राम तौरेंगा है कि बेटी ने 12वी में 85% अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एक छोटे से गांव में रहकर गरीब घर की बेटी बिना ट्यूशन के यह नामुनकिन काम मुकाम कर दिखाया है। गायत्री को बधाई देने पहुंचे इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य समाजसेवी मनोज और रोशन देवांगन द्वारा मेडल एवं श्रीफल से सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए मदद करने का भरोसा दिलाया।