गरियाबंद।फिंगेश्वर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ग्राम कोपरा निवासी योगेश साहू के द्वारा ग्राम कोपरा के समस्या को लेकर जनचौपाल में कलेक्टर को आवेदन सौपा।वही सौपे गए आवेदन में बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपरा में नलजल पाइप लाइन कार्य आज दिनांक तक रुका हुआ है,इसके चलते जगह जगह खुदाई हुआ है, जिससे चलते आमजनों को आने जाने के साथ पेयजल की बहुत किल्लत हो रहा है।इस कार्य के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई रुचि नही लिया जा रहा है।वही सरपंच कोपरा के द्वारा भी कोई सहयोग नही किया जा रहा है।इस समस्या को निराकरण करने के साथ ही ग्राम कोपरा में जल संसाधन विभाग पांडुका अंतर्गत पैरी नदी में कोपरा तर्रा तट बंध मरम्मत कार्य व नहर नाली मायनर क्रमांक 2 कांक्रीटीकरण कार्य पूर्व वित्तीय वर्ष में स्वीकृत है,जिसकी सूचना कई बार विभाग दिया जा चुका है लेकिन उपरोक्त कार्य को अभी तक प्रारम्भ नही किया गया है।वही कुछ दिनों में बारिश प्रारम्भ होने वाला है,जिसके चलते निर्माण कार्य को नही किया गया तो लगभग 500 एकड़ भुमि का फसल नुकसान हो सकता है।इस नुकसान को बचाने के लिए कार्य जल्द प्रारम्भ करवाने की मांग किया गया।