Karnataka conundrum: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है लेकिन मुख्यमंत्री की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, दोनों में से किसके हाथ में कर्नाटक की कमान होगी, इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर मंथन जारी है.
इन्हें भी पढ़ें : Karnataka : CM का ऐलान आज, रेस में सिद्धारमैया आगे, शिवकुमार के पेट में दर्द राहुल-सोनिया से चर्चा कर अंतिम फैसला लेंगे खड़गे
वहीं, इस बीच रेस में एक और शख्स की एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता जी परमेश्वर के समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने के लिए तुमकुरु में मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्नाटक चुनाव में इस बार कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. 135 सीटें जीतकर कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. कांग्रेस राज्या में पूर्ण बहुमत के दम पर सरकार बनाएगी. मगर मुख्यमंत्री को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है.
सीएम फेस को लेकर खरगे के घर पर बैठक
सिद्धारमैया एक दिन पहले से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. वहीं डीके शिवकुमार आज सुबह दिल्ली पहुंचे. सीएम फेस को लेकर खरगे के आवास पर बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. पर्यवेक्षकों के रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
कांग्रेस पार्टी मां के समान- डीके शिवकुमार
आलाकमान ने दोनों नेताओं को एक दिन दिल्ली बुलाया गया था. मगर शिवकुमार ने 15 को दिल्ली आने से मना कर दिया था. इसके पीछे उन्होंने अपने बर्थडे का हवाला दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था उन्हें सिद्धारमैया से कोई मतभेद नहीं है. पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगी वह स्वीकार्य होगा मुझे. वहीं, दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने पार्टी को मां के समान बताया था.
छत्तीसगढ़ की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए देखें GRAND NEWS
https://youtu.be/5DpTtij9mnU