साउथ दिल्ली के अमृता स्कूल में बम डिस्पोजल स्क्वॉड पहुंचा है। किसी ने मेल के जरिए स्कूल में बम रखने की धमकी दी।
मैनेजमेंट ने पुलिस को सूचना दी और स्कूल में बम स्क्वॉड तलाशी कर रहा है। पिछले दो महीनो में दिल्ली के स्कूलों में बम रखने की धमकी का यह तीसरा मामला है। अप्रैल में ही सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
ईमेल के जरिए मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले, 12 अप्रैल को साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली थी। धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। स्कूल प्रशासन द्वारा परिजनों के व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज जारी कर यह बताया गया कि वह तुरंत स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को घर ले जाएं।
बम स्क्वाड और खोजी कुत्ते स्कूल के अंदर गए
स्कूल प्रशासन ने कॉल करके पुलिस को सूचना दी