रायपुर । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बठेना धमतरी की कक्षा 11 वीं की छात्रा फाल्गुनी साहू ने मुख्यमंत्री को उनका स्केच भेंट किया और सेजस धमतरी की ही कक्षा 11 वीं की छात्रा श्रद्धा सिंह ने मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट भेंट किया।इस दौरान बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
मुख्यमंत्री बघेल(cm baghel ) ने 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रूपए के 28 कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें 6.37 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला अस्पताल में स्टाफ क्वार्टर, गोपालपुरी में उप स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष पॉली क्लीनिक सह जिला आयुर्वेद कार्यालय निर्माण शामिल हैं। इसी प्रकार 1.46 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोकुलपुर, जिला निःशक्तजन पुनर्वास केन्द्र भवन, तृतीय लिंग समुदाय हेतु सामुदायिक सह-प्रशिक्षण केन्द्र भवन और गढ़कलेवा के शेड निर्माण कार्य एवं बाह्य भित्ति चित्र का लोकार्पण। मुख्यमंत्री इसके साथ 94.30 लाख रूपए की लागत से निर्मित जिला परिवहन कार्यालय भवन धमतरी और 40 लाख रूपए की लागत के जनपद पंचायत धमतरी के 9 विभिन्न कार्यों, 4.79 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत गागरा, शंकरदाह, बिरेतरा, कुर्रा, खपरी, अछोटा, परसुली, दोनर, बंजारी में पाईपलाइन विस्तार कार्य का लोकर्पण किये।