शेयर बाजार(share market ) बुधवार को हल्की मजबूती के साथ खुले. लेकिन चंद मिनटों में भी लाल निशान में चले गए. IT स्टॉक्स में जोरदार गिरावट से बाजार पर दबाव बना. इससे BSE सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 61,850 के नीचे फिसल गया. इसी तरह निफ्टी भी 30 अंक टूटकर 18,300 के पास ट्रेड कर रहा हैबाजार की नरमी में IT और मेटल स्टॉक्स सबसे आगे हैं। NSE पर निफ्टी IT और मेटल इंडेक्स आधे-आधे फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी में JSW Steel और टेक महिंद्रा के शेयर 1-1 फीसदी नीचे फिसल गए हैं, जोकि इंडेक्स के टॉप लूजर भी है।
read more : Share Market : बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 62100 के पार, M&M समेत ये 4 शेयर कर सकते हैं मालामाल
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Mazagon Dock, Coal India, Oil India, Crompton Greaves और Shakti Pumps पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर(share ) की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें PVR, Sumitomo Chemical, Butterfly Gandhimathi और Rajnandini metal शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।
इन शेयरों (shares )में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने IRFC, REC, Indian Hotels, Jain Irrigation और Jubilant Ingrevia शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।