बिलासपुर। CG NEWS : लगभग 1 माह पूर्व सड़क हादसे में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान शहर के एक निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, इस मामले में परिजनों ने मृतक के शरीर से किडनी निकाले जाने की शंका जाहिर की थी परंतु आज हुए पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर पर किडनी मौजूद होने की जानकारी चिकित्सकों द्वारा दी गई और मामले का पटाक्षेप हो गया।
मालूम हो कि पचपेड़ी थाना क्षेत्र के सोन लोहरसी में रहने वाले धरम दास मानिकपुरी गत 14 अप्रैल को अपने बेटे सोमनाथ के साथ बाइक में सवार होकर शादी का कार्ड बांटने निकले थे इस दौरान रास्ते में स्कार्पियो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपने चपेट में ले लिया, इस हादसे में 60 वर्षीय धरमदास गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे शहर के निजी अस्पताल प्रथम हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया था ,परंतु उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और 14 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। मृतक के शव के अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों ने देखा कि उसके पेट पर चीरा लगा हुआ था, फिर भी उसके शव को दफना दिया गया।
इधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद अचानक मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर किडनी चोरी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मांग की की शव का पोस्टमार्टम कराकर वास्तविक स्थिति जानी जाए, अंततः कलेक्टर के आदेश पर मृतक के शव को बाहर निकाल कर गुरुवार को सिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया। जहां चिकित्सकों ने परिजनों को प्रत्यक्ष रूप से जानकारी दी कि मृतक के शरीर में किडनी मौजूद है शव के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है, पीएम उपरांत शव को पुनः परिजनों को सौंप दिया गया।
इधर इस पूरे मामले पर गंभीर आरोप झेल रहे प्रथम हॉस्पिटल के संचालक रंजनीश पांडे द्वारा भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पोस्टमार्टम की मांग की गई थी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद डॉक्टर पांडे ने कहा कि आरोप पूरी तरह से निराधार थे और पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वे कानूनी कार्रवाई करने पर विचार करेंगे।