झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission, JSSC) ने जूनियर इंजीनियर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 1562 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन(qualification)
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए क्वालिफिकेशन की जांच ऑफिशियल नोटिफिकेशन (notification )में कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें। अगर कोई भी कैंडिडेट्स तय योग्यता के अनुसार नहीं होगा तो उसका आवेदन पत्र खारिज कर दिया जाएगा।
एज लिमिट(age limit)
- अनारक्षित (connection )और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 35 वर्ष
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 1) और पिछड़ा वर्ग अनुसूची- 2 (पुरुष) – 37 वर्ष
- महिला(अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 1) और पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 2) – 38 वर्ष
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
खास तारीखें(important)
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 25 मई, 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख : 24 जून, 2023
- फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 26 जून, 2023
परीक्षा फाॅर्म में करेक्शन की तारीख – 29 जून से 01 जुलाई, 2023
एप्लीकेशन फीस(application fees)
उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करना होगा। वहीं झारखंड के एससी, एसटी उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस का भुगतान करना है।