रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी में एक बार फिर ऑटो गैंग सक्रिय हो गया है। चलती आटो में यात्रियों के पाकेट से नगदी रकम चोरी कर फरार होने वाले इस गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी आँटो में बैठने वाले लोगो से किसी न किसी बहाने बातों में उलझा कर उनसे पैसे चोरी कर उन्हें रास्ते मे ही उतार दिया करते थे। मामले में पुलिस ने भिलाई के एक आरोपी को पकड़ा है।
मौदहापारा थाने में प्रार्थी रामकुमार कैवर्त्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हार्डवेयर का सामान खरीदने के लिए 1 लाख 80 हजार रूपये रखकर अपने साढू भाई रामविलास कैवर्त्य के साथ रायपुर आया था। प्रार्थी गोल बाजार स्थित एक प्लास्टिक दुकान से लगभग 80 हजार रूपये का सामान खरीदी कर हार्डवेयर का सामान खरीदने के लिए शारदा चौक से एक ऑटो लेकर निकला। इस दौरान ऑटो में पहले से ही एक व्यक्ति बैठा हुआ था। कुछ दूर जाकर ऑटो चालक ने ऑटो रोक लिया और प्रार्थी और उसके साडू को वही उतार दिया। प्रार्थी ने देखा तो उसके जेब मे रखे 1 लाख रुपये गायब थे। शिकायत के बाद पुलिस ने भिलाई के गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी सलीम मनिहार उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से नकदी 15 हजार भी बरामद किए गए हैं इस मामले में अन्य 1 साथी आरोपी फरार है। आरोपी के विरुद्ध धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।