शेयर बाजार( share market) वीकली एक्सपायरी दिन मजबूती के साथ खुला. BSE सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 61800 के ऊपर पहुंच गया है. इसी तरह निफ्टी भी 80 से ज्यादा अंकों की मजबूती के साथ 18,250 को पार कर गया है. बाजार की चौतरफा तेजी में सरकारी बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स सबसे आगे हैं।
BSE सेंसेक्स में शामिल शेयरों ( shares ) जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. इसमें एक्सिस बैंक का शेयर टॉप गेनर है, जबकि टाइटन में बिकवाली के चलते शेयर करीब 1 फीसदी टूट गया है।
शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Suzlon Energy, Exide Industries, Tanla Platforms, Precision Wires और Globus Spirits पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें PVR, Aditya Birla Retail और Ipca Labs शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।