adhar card : आधार कार्ड तो लगभग हर किसी के पास ही होगा? क्योंकि ये दस्तावेज आज की जरूरत बन चुका है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड दिया जाता है। इसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों तरह की जानकारी होती है। साथ ही हर आधार कार्ड पर एक यूनिक नंबर भी होता है, जिसमें हम आधार कार्ड के नाम से जानते हैं। वहीं, अगर कभी ये आधार कार्ड गुम हो जाए तो लोगों का चिंता करना लाजमी है। लेकिन ऐसी स्थिति में आपको चिंता करने की जगह आप इसे दोबारा पा सकते हैं। जी हां, तो चलिए जानते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना होता है।
अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आप इसे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से दोबारा प्राप्त कर सकते हैं यानी आधार खो जाए तो परेशान होने की जगह आप ये काम कर सकते हैं।
अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आईडी और एड्रेस प्रूफ दिखाना होता है। यहां पर आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी होता है। इसके बाद ही आपको आधार कार्ड मिलता है।
दोबारा से आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर कुछ फीस भी देनी होती है। यही नहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि कुछ आधार से लिंक नहीं है, तो आप इस काम को भी करवा सकते हैं।