रायपुर। CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है. उत्तर पश्चिम से भी लगातार गर्म हवाएं आ रही है. इस बीच शुक्रवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हलकी बारिश हुई। इसके साथ ही कल गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी, और आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिख रहा है। इसकी वजह से रायपुर दुर्ग, बिलासपुर, जशपुर, राजनांदहांव और कोरबा में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। हवा के साथ आई नमी से उमस और बढ़ गई।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम से लगातार गर्म हवाएं आ रही हैं। तो वहीं शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की बारिश का भी संभावना जताई गई थी। सूबे का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच पहुंच गया है।
मौसम में होगा बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. द्रोणिका बिहार से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है. इसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।