शेयर बाजार में शुक्रवार को पॉजिटिव ( positive)शुरुआत हुई है. BSE सेंसेंक्स 150 अंकों की मजबूती के साथ 61600 के पार ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 40 अंक ऊपर 18150 के ऊपर है. बाजार की तेजी की वजह मजबूत ग्लोबल संकेत हैं. बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. इससे पहले गुरुवार को बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई।
टिमकेन इंडिया
टिमकेन इंडिया (Timken India) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 मई, 2023 को मीटिंग हुई। इसमें प्रति शेयर 1.5 रुपये (15 परसेंट) का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलनी बाकी है। इस स्टॉक में छह फीसदी की तेजी आई है और यह 3,399 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है।
अनूप इंजीनियरिंग
अनूप इंजीनियरिंग (Anup Engineering) का शेयर आज ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1,464.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का टॉप है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 मई, 2023 को एक बैठक हुई जिसमें प्रति शेयर 15 रुपये (150 परसेंट) का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया गया। इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेनी होगी।
टिमकेन इंडिया( india)
टिमकेन इंडिया (Timken India) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 मई, 2023 को मीटिंग हुई। इसमें प्रति शेयर 1.5 रुपये (15 परसेंट) का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलनी बाकी है। इस स्टॉक में छह फीसदी की तेजी आई है और यह 3,399 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है।
निवेश से पहले शेयर एक्सपर्ट की राय ज़रूरु ले