भोपाल। Congress leader on demonetisation : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार यानि 19 मई को एक सर्कुलर जारी किया जिसमें उन्होंने 2000 रुपए के नोट को बंद करने की जानकारी दी। इस फैसले के बाद इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ बीजेपी इसे अच्छा फैसला बता रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।
इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। 2000 रुपए के नोट बंदी पर शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में धडल्ले से 2000 के नोट बांटे थे। अब वो नोट किसी के काम न आ सकें, इसलिए अब बंद कर दिया। बता दें हाल ही में कर्नाटक में चुनाव संपन्न हुए है। जहां कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल कर सरकार बनाई है।