PM नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। मोदी ने कहा कि जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ बेहतरीन बातचीत हुई।
हिरोशिमा में महात्मा गांधी( mahatami gandhi) की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी। मैंने जापानी PM को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें।
देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत
PM मोदी आज यूक्रेन जंग के 15 महीने बीतने के बाद पहली बार वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी। अब तक रूस-यूक्रेन जंग पर भारत का स्टैंड न्यूट्रल यानी निष्पक्ष रहा है। हालांकि, मोदी ने वैश्विक संगठनों के अलग-अलग मंच से कहा है कि जंग किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
G7 समिट के पहले ही दिन रूस पर पाबंदियां
G7 की बैठक के पहले ही दिन सदस्य पश्चिमी देशों और जापान ने यूक्रेन जंग हवाला देते हुए रूस पर पाबंदियों की घोषणा की। G7 के नेताओं ने रूस से मांग की है कि वो तुरंत यूक्रेन से अपनी सेना को बाहर निकाले। G7 दुनिया के सात देशों से बना संगठन है जो जंग में यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, कनाडा, जापान और फ्रांस शामिल हैं।