फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (instagram) आज सुबह दो घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा। सुबह करीब 3:15 बजे इंस्टाग्राम के डाउन हुआ।
Read more : PM Kisan 14th Installments : इस दिन किसानों के खाते में आएगी 14th क़िस्त, करोड़ो किसानों को मिलेगा लाभ
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक( as per website), सुबह 4:16 बजे सबसे ज्यादा 1.88 लाख लोगों का ऐप डाउन रहा। इंस्टाग्राम ने सुबह 5:45 बजे ट्वीट करके जानकारी दी कि तकनीकी खराबी के चलते इंस्टाग्राम डाउन हुआ था। इस खराबी को दूर कर लिया गया है और इंस्टाग्राम अब चल रहा है।यह चार दिनों में इंस्टाग्राम के डाउन होने का दूसरा मामला है।