क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी देखी जा रही है। कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर बढ़ी हैं।इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत 0.35 फीसीद चढ़कर 71.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं ब्रेंड क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत 0.40 फीसदी चढ़कर 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
सोमवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.35 फीसीद चढ़कर 71.44 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंड क्रूड ऑयल की कीमत 0.40 फीसदी चढ़कर 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.