सोमवार को कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि, बाजार की शुरुआती कमजोरी के बाद हल्की मजबूती देखने को मिल रहा है. BSE सेंसेक्स ( sensex)करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ 61800 के ऊपर ट्रेड( trade) कर रहा है।
अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4% ऊपर
निफ्टी भी 18250 के पास ट्रेड कर रहा है. बाजार में मेटल और IT स्टॉक्स (stocks) खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी में अदानी ग्रुप के शेयरों में तेजी है, जिसमें अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4% ऊपर है. ।
जेएसडब्ल्यू स्टील( steel) का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट मार्च तिमाही में 12 परसेंट की तेजी
फूड डिलीवरी जाएंट जोमैटो का कंसोलिडेटेड लॉस मार्च तिमाही में कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 359.7 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी 70 फीसदी की तेजी के साथ 2,056 करोड़ रुपये पहुंच गया। जेएसडब्ल्यू स्टील का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट मार्च तिमाही में 12 परसेंट की तेजी के साथ 3,741 करोड़ रुपये पहुंच गया। सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट चार परसेंट की तेजी के साथ 4,320.4 करोड़ रुपये रहा।
किन शेयरों ( shares) रहेगा उतारचढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), इंडियन होटल्स (Indian Hotels), अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अप्टेक (Aptech) के शेयरों में तेजी आ सकता है। दूसरी ओर आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), ओएनजीसी (ONGC), ओरिएंट पेपर (Orient Paper) और जीएसएफसी (GSFC) के शेयरों में गिरावट आ सकती है।