महासमुन्द : CG NEWS : जिला स्तरीय व अधीनस्थ कर्मचारियों के मध्य बेहतर संवाद व समन्वय बनाये रखने हेतु नियमित समय-सीमा बैठक (टीएल मीटिंग) हर मंगलवार को आयोजित की जाती हैं। ये बैठक कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में होती है। उन्होंने आज की बैठक में कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं। यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सभी योजनाओं की उच्च स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। इसलिए इसका प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाना है।
CG NEWS : योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाए, ताकि हितग्राहियों को लाभ मिलें
उन्होंने हर अधिकारी और कर्मचारी सक्रियता के साथ कार्य पूरा करें और हितग्राही को लाभ पहुँचाए। कुछ फ़्लैगशिप योजनाओं में जिन हितग्राहियों के आवेदन निरस्त या अपात्र हुए हो उनकी सूची भी तैयार की जाए, ताकि यह पता हो कि आखिर किन कारणों से उनका आवेदन या प्रकरण निरस्त हुआ। संबंधित को भी अवगत कराये। उन्होंने कहा कि स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण व बँटवारा को प्राथमिकता में तथा समय सीमा में निराकृत करने कहा।
उचित मूल्य के दुकानों पर राशन की कमी पर वसूली के दिए निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भौतिक सत्यापन के दौरान जिन उचित मूल्य की दुकानों में राशन सामग्री की कमी पायी गई है, उन उचित मूल्य राशन विक्रेताओं से तत्काल राशि की वसूली करें। नहीं देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि तीन दुकानदारों से शत प्रतिशत वसूली तथा दो दुकानदारों से आंशिक वसूली अब तक की गई है। सभी को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कमी पाए गए राशन की कीमत 22 लाख 35 हजार 180 रुपए वसूलना शेष है। जिन्हें जल्दी वसूला जा रहा है। कलेक्टर ने आगामी मानसून को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी आगामी विधानसभा निर्वाचन की अब तक तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया।
कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि निर्वाचन हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की उपलब्धता तथा मशीन और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने चुनाव संबंधी चेक-लिस्ट अनुसार तैयारी करने कहा। उन्होंने कहा कि ज़िले के सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय और मोबाईल कनेक्टीविटी आदि समय रहते दुरूस्त कर ले। नए मतदाता को उत्साहित करने हेतु स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए। दिव्यांगजनों का मतदान केन्द्रो तक पहुँच को सुलभ बनाने हेतु व्यवस्था करें। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर सुरक्षा की व्यवस्था कर ले।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद-बीज उपलब्धता और उठाव की जानकारी ली। जल शिकायत एवं जन समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में करने एवं लंबित प्रकरणों का भी निपटारा जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की योजनाओं की और मुख्यमंत्री की आम जनता से भेंट मुलाकात में की गई घोषणाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर ने जीवन दीप समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एसडीएम उमेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।