लखनऊ। CRIME NEWS : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। चिनहट पुलिस ने जान से मारने, भद्दी-भद्दी गालियां देने और जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में कांग्रेस नेता लल्लन कुमार की शिकायत पर गोरखपुर के रहने वाले मनोज राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार ने बताया कि उन्हें 25 मार्च को एक नंबर से फोन आया था, जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा उन्हें भी धमकी दी है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
गोरखपुर के मनोज राय ने दी राहुल-सोनिया को धमकी
कांग्रेस नेता लल्लन कुमार ने बताया कि 25 मार्च को इस मामले में तहरीर दी थी। गुजरात के एक मामले में राहुल गांधी को सजा हुई थी जिसमे उनकी लोकसभा की सदस्यता भी चली गई थी उसी सिलसिले में गोरखपुर के एक व्यक्ति ने फोन किया था जिसने अपना नाम मनोज राय बताया था। लल्लन के अनुसार, फोन में ही उस व्यक्ति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी को अपशब्द कहे हैं। फोन करने वाले ने कहा कि अभी तो राहुल गांधी सदस्यता गई है। ये सब करवाया गया है। अगर जेल जाते हैं तो जेल में इन्हें (राहुल गांधी) को मरवाया जाएगा। जेल में अच्छे से खातिरदारी करने की भी धमकी दी गई है। लल्लन कुमार ने बताया की उस व्यक्ति ने उनके पर्सनल और ऑफिस वाले नंबर पर कई बार कॉल कर धमकी दे चुका है।
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी का गृह जनपद है- लल्लन कुमार
कांग्रेस के मीडिया संयोजक व बीकेटी से विधानसभा प्रत्याशी लल्लन कुमार ने बताया कि हम लोग विपक्ष में है इसलिए हम लोग लगातार ट्विटर, फेसबुक के जरिये सरकार की नाकामियों व महंगाई, बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को उठाते रहते हैं। इससे बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को दुख पहुंचता ही होगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हमलोगों को भी सुरक्षित माहौल मिले। इसके साथ ही लल्लन कुमार ने कहा कि राहुल गांधी का नाम लेकर वो उन्हें धमकी दे रहा है। कल को अगर उनके साथ कोई बात हो जाएगी तो कौन जिम्मेदार होगा। गोरखपुर तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहजनपद है, उसके खिलाफ दो महीने लग गए एफआईआर दर्ज करने में। पता नहीं क्या हुआ कार्रवाई हुई की नहीं?
चिनहट थाना प्रभारी ने कहा कि लल्लन कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है इस मामले में जांच की जा रही है। एनबीटी ऑनलाइन से बात करते हुए कांग्रेस नेता लल्लन कुमार ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 25 मार्च को इस मामले में शिकायत की थी जिससे कल को अगर हमारे परिवार और हमारे नेता के साथ कोई बात न हो लेकिन दो महीने बाद बीते रविवार को एफआईआर दर्ज हुई है।
उन्होंने बताया कि डीसीपी ईस्ट के आदेश के बाद चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लल्लन कुमार ने चिनहट थाने के एसएचओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना अध्यक्ष बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष उल्टा मुझसे ही सवाल जवाब कर रहे थे। वहीं मामले में देरी होने के चलते डीसीपी ईस्ट के आदेश पर थाना अध्यक्ष आलोक राव के खिलाफ भी जांच बैठी है।