GT VS CSK, IPL 2023 Qualifier 1: आईपीएल के 16वें सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में GT ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. CSK पहले बल्लेबाजी करेगी. आज के मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. हारने वाली टीम को भी फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा. लेकिन धोनी और पांड्या दोनों की ही नज़र आज के मैच में जीत हासिल करके फाइनल में जगह पक्की करने पर होगी.
इन्हें भी पढ़ें : MI vs SRH, IPL 2023 : हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्ले ऑफ के करीब पहुंची मुंबई, ग्रीन ने खेली शतकीय पारी
हार्दिक की टीम गुजरात ने पिछले साल की तरह इस बार भी कमाल का प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में 20 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर रही. धोनी की टीम 17 प्वाइंट्स के साथ क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल रही.
गुजरात के लिए इस सीजन में शुभमन गिल ने इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं गिल ने पिछले दो मैचों में शानदार शतक भी जड़ा हैं. वहीं मोहम्मद शमी और राशिद खान की जोड़ी ने इस सीजन में 24-24 विकेट हासिल कर चुके हैं. राशिद खान चेपॉक में गुजरात के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
चेन्नई के बल्लेबाजों ने भी इस सीजन में अपने खेल से प्रभावित किया है. कॉन्वे और गायकवाड़ की जोड़ी चेन्नई को लगातार अच्छी शुरुआत दिला रही है. इसके अलावा शिवम दुबे और रहाणे का फॉर्म सीएसके के लिए बोनस साबित हुआ है. मोईन अली इस सीजन में एक भी कमाल की पारी नहीं खेल पाए हैं.