मध्यप्रदेश : Kuno National Park : MP के कूनो नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई है, जहाँ मादा चीता ज्वाला से जन्मे 4 शावकों में से एक शावक की मौत हो गई है. कूनो नेशनल पार्क के वन अधिकारी ने बताया कि ज्वाला नाम की मादा चीता के शावक की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
इन्हें भी पढ़ें : KUNO NATIONAL PARK : दक्षा की मौत: मेटिंग के दौरान दोनों में हिंसक इंटरैक्शन, मेल चीते ने पंजा मारकर किया था घायल
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने ओर उनके कुनबे को बढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री इस नेशनल पार्क में लाए थे, लेकिन कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ने की वजाय घट रहा है.
Kuno National Park :चीतों की मौत का सिलसिला जारी
कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों की मौत हो रही है. मार्च में मादा चीता सासा की मौत फिर अप्रैल में उदय नाम के चीते की मौत और फिर मादा चीता दक्षा की मौत के बाद आज मादा चीता ज्वाला के शावक की मौत हो गई है.
Kuno National Park : प्रशासन पर उठ रहे सवाल
वहीं कूनो प्रशासन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कूनो नेशनल पार्क में बीते दो महीने में तीन चीतों की मौत हो चुकी है, वहीं एक शावक ने भी दम तोड़ दिया है. तीन चीतों और एक शावक की मौत के बाद अब कूनो में 24 में से 20 चीते बचे हैं, जिसमे से 17 नर मादा चीते ओर 3 शावक हैं.