शेयर बाजार( share market) में मंगलवार को पॉजिटिव शुरुआत हुई. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की जा रही है. BSE सेंसेक्स 130 अंकों की मजबूती के साथ 62,093 पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी 65 अंक चढ़कर 18,379 पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की मजबूती में मेटल स्टॉक्स सबसे आगे हैं.
निफ्टी में BPCL का शेयर अच्छे नतीजों के बूते डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर सवा फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है
इन शेयरों ( share)में मंदी का संकेत
एमएसीडी (MACD) ने ICICI बैंक , IRB Infra, Coal India, Siemens और Paytm के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। आज इन शेयरों में मंदी के संकेत है। यानी आपको इन शेयरों से आज दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
आज इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Maruti Suzuki Futures और Infosys Futures के शेयरों में तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।