CG WEATHER : बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के मौसम में भी बदलाव का दौर जारी है। मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में आज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की माने तो आज देर शाम राजधानी रायपुर के साथ ही बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है उसकी वजह से छत्तीसगढ़ में नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है। जिसका असर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में पड़ रहा है, जबकि उत्तर पश्चिम से गर्म हवाओं का आगमन भी जारी है। जिसका असर उत्तर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है।
बता दें पिछले कुछ दिनों से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं हल्की से मध्यम बारिश की वजह से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।