ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Joe Biden Murder Plan : अमेरिका (America) के व्हाइट हाउस (White House) में राष्ट्रपति कार्यालय के एक बैरिकेड में ट्रक भिड़ाने के आरोपी भारतीय मूल के 19 वर्षीय किशोर ने अधिकारियों को बताया है वह राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की हत्या करने और उन्हें सत्ता से हटाने के लिए व्हाइट हाउस के अंदर घुसना चाहता था. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई.
अमेरिका के द वाशिंगटन टाइम्स की खबर के मुताबिक, यूएस पार्क पुलिस ने साई वशिष्ठ कंडूला को लाफायेट पार्क के उत्तर की ओर सिक्योरिटी बैरिकेड में ट्रक टकराने के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
घटनास्थल पर लगा दी गई रोक
घटना सोमवार (22 मई) रात दस बजे के आसपास की है. घटनास्थल और व्हाइट हाउस के दरवाजे के बीच अच्छी खासी दूरी थी, लेकिन घटना के बाद सड़क और उसके किनारे वाली रोड को बंद कर दिया गया था. घटनास्थल के पास मौजूद हे एडम्स होटल को खाली करवा लिया गया था. ट्रक टकराने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.
6 महीने से बना रहा था प्लान
एनबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट ने वाशिंगटन डीसी में फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बयान में कहा कि कंडूला मिसौरी के चेस्टरफील्ड का रहने वाला है और सेंट लुइस से डलास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने के तत्काल बाद उसने सोमवार रात को एक ट्रक किराए पर लिया था. अदालत में पेश दस्तावेज में कहा गया है कि कंडूला ने अधिकारियों को बताया कि वह इस हमले की योजना पिछले 6 महीने से बना रहा था.
इस घटना के बाद प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन उस वक्त व्हाइट हाउस में थे, जब ट्रक बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने लोन टाइम पर चर्चा करने के लिए हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी से मुलाकात की थी.