शेयर बाजार बुधवार को कमजोरी के साथ खुले. BSE सेंसेक्स(sensex ) 200 अंक टूटकर 61750 के पास ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी 50 अंकों की गिरावट के साथ 18300 के आसपास कारोबार कर रहा है. बाजार की बिकवाली में IT और बैंकिंग स्टॉक्स(stocks) सबसे आगे हैं. NSE पर दोनों इंडेक्स आधे-आधे परसेंट की कमजोरी के साथ ट्रेड(trade) कर रहे नतीजों से पहले हिंडाल्को का शेयर सवा एक फीसदी नीचे फिसल गया है, जोकि निफ्टी में टॉप लूजर भी है. जबकि पावरग्रिड का शेयर 1 फीसदी की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है।
इन 4 स्टॉक्स में मिल सकता है 40% तक रिटर्न(return )
Camlin Fine Sciences के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 210 रुपये का है. 23 मई 2023 को शेयर का भाव 171 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 39 रुपये या करीब 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है
Triveni Turbine के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharkhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 435 रुपये का है. 23 मई 2023 को शेयर का भाव 400 रुपये रहा।
Ramco Cements के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharkhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1010 रुपये का है. 23 मई 2023 को शेयर का भाव 884 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 126 रुपये या 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Honeywell Automation के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharkhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 45,000 रुपये का है. 23 मई 2023 को शेयर का भाव 39,970 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 5030 रुपये या 13 फीसदी का रिटर्न (return )मिल सकता है।
NOTE: किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरूर लें