घर का वास्तु (vastu )ठीक न हो तो इसका नकारात्मक असर परिवार और मानव जीवन पर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के सभी नियमों का पालन किया जाए. वास्तु में कुछ पौधों को बेहद सौभाग्यशाली माना गया है. इन पौधों को अगर घर या आसपास सही दिशा में लगाया जाए तो भाग्य का साथ मिलने लगता है
read more : Doormat Vastu Tips:डोरमैट के ये वास्तु टिप्स जीवन में लाएंगे खुशियां, जानिए घर में रखने का सही तरीका
सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और नकारात्मक (negative )प्रभाव को दूर करने के लिए स्पाइडर प्लांट को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है. स्पाइडर प्लांट को घर के उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व, उत्तर पश्चिम दिशा में लगाया या रखना शुभ माना जाता है. वहीं, अगर आप इसे ऑफिस में लगाना चाहते हैं तो इस पौधे के गमले को अपनी मेज पर रखें।
घर में स्पाइडर प्लांट(spider )लगाने से परिवार में तनाव कम होता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में स्पाइडर प्लांट लगाने से परिवार में तनाव कम होता है. ये पौधा इंसान के तनाव और डिप्रेशन को दूर करने में भी मदद करता है. देखा जाए तो ये पौधा जहां आर्थिक तरक्की के नये रास्ते बनाता है
स्पाइडर प्लांट लगाना अशुभ माना जाता
स्पाइडर प्लांट को गलती से भी सूखने न दें. इसके सूखने ही घर से तुरंत हटा दें और इसके स्थान पर नई पौधा लगाएं. घर की दक्षिण दिशा और पश्चिम दिशा में स्पाइडर प्लांट लगाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से फायदे की जगह नुकसान होने लगता है।