रायपुर। CG NEWS : झीरम घाटी में हुए अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक नरसंहार को आज दस साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए शहीद नेताओं और जवानों की शहादत को प्रणाम किया है। उन्होंने लिखा है कि आज जब झीरम श्रद्धांजलि दिवस मना रहे है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य को शांति का टापू बनाने अपनी शपथ दोहराते हैं।
कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.🙏🏻
झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम।
आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..
हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी… pic.twitter.com/RnvrZFk91o
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023
आपको बता दें कि झीरम घाटी नक्सली हमले की दसवीं बरसी पर आज प्रदेश के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा। दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ ली जाएगी। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर में जगदलपुर जाएंगे और झीरम घाटी मेमोरियल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल होंगे।