गरियाबंद:-छत्तीसगढ़ कलार समाज जिला गरियाबंद का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह नगर के सिविल लाईन सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज को आगे ले जाने प्रतिबद्धता दिखाई साथ ही सामाजिक रीति-रिवाजों को निर्वहन करते हुए समाज के कुछ कुरीतियों को भी दूर करने चिंतन किया। वहीं समाज के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम के दौरान गरियाबंद जिले में कलार समाज की बाहुलता दूसरे समाज के समतुल्य होने के बाद भी राजनीतिक गतिविधियों में कमजोर पड़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए भविष्य में नई रणनीति के साथ राजनीतिक दलों में समाज का दख़ल हो इस दिशा में काम करने पर जोर दिया।
कलार समाज जिला गरियाबंद के इस शपथ ग्रहण एवं समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार समाज युवराज सिन्हा प्रांतीय महामंत्री रिखीराम सिन्हा महामंत्री युवा मंच तेखन सिन्हा प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी सेवा राम सिन्हा शामिल हुए जिनका सम्मान सामाजिक पदाधिकारी ने किया।
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रांतीय पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी सेवा राम सिन्हा ने गरियाबंद जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवध राम सिन्हा जिला मंत्री डायमंड सिन्हा कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कलार समाज के संविधान के तहत समाजनहितो में काम करने का भरोसा दिया बिना राग द्वेस के निष्पक्ष वचन समाज को दिया।
कलार समाज जिला गरियाबंद के इस शपथ ग्रहण एवं समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार समाज युवराज सिन्हा प्रांतीय महामंत्री रिखीराम सिन्हा महामंत्री युवा मंच तेखन सिन्हा प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी सेवा राम सिन्हा शामिल हुए जिनका सम्मान सामाजिक पदाधिकारी ने किया।
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रांतीय पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी सेवा राम सिन्हा ने गरियाबंद जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवध राम सिन्हा जिला मंत्री डायमंड सिन्हा कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कलार समाज के संविधान के तहत समाजनहितो में काम करने का भरोसा दिया बिना राग द्वेस के निष्पक्ष वचन समाज को दिया।