कांकेर : CG BREAKING : कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई करते हुये मोबाइल खोजने के लिए बांध का पानी खाली कराने वाले फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वहीँ इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : गजब की अफसरशाही : पार्टी मनाने गए अफसर का बांध में गिरा महंगा मोबाइल, तो पंप लगाकर बहा दिया लाखों लीटर पानी
आपको बता दें कि पंखाजूर फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में गिर गया था. इसे खोजने के लिए बांध का पानी ही बहा दिया. एक फोन के खातिर बहाए गए पानी से डेढ़ हजार एकड़ खेतों की सिंचाई की जा सकती थी. कई हजार लीटर पानी खाली करा दिया था. इसे लेकर प्रशासन की काफी आलोचना होने लगी थी. हालांकि, अफसर का कीमती मोबाइल फोन तो मिल गया लेकिन अब खराब हो चुका है. जानकारों की माने तो डेम से करीब 20 लाख लीटर से ज्यादा ही फिजूल में बहा दिया गया.
CG BREAKING : देखें आदेश-