GT vs MI Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना जरूरी है. इस करो या मरो के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
इन्हें भी पढ़ें : GT VS CSK, IPL 2023 Qualifier 1 : चेन्नई सुपरकिंग्स की धमाकेदार जीत, गुजरात को 15 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह
गत चैंपियन हार्दिक पंड्या की टीम का इरादा लगातार दूसरी बार फाइनल में एंट्री करने का होगा. जबकि रोहित शर्मा आईपीएल का छठा खिताब जीतने के लिए फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे.
GT vs MI Qualifier 2: कौन किस पर भारी है?
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैचों में रोहित शर्मा की टीम भारी है. आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबले में जीत हासिल की है. आईपीएल 2023 में हुए दो मैचों में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं.
GT vs MI Qualifier 2: रोहित शर्मा Vs राशिद खान: इस दूसरे क्वालिफायर में रोहित शर्मा और राशिद खान के बीच आईपीएल में अब तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. रोहित और राशिद 6 पारियों में आमने-सामने हुए हैं इस दौरान उन्होंने चार बार हिटमैन को आउट किया है.
सूर्यकुमार यादव Vs राशिद खान: आईपीएल मैचों के दौरान सूर्यकुमार यादव के सामने राशिद खान को अब तक मुंह की खानी पड़ी है. सूर्या ने राशिद खान की 47 गेंद पर 67 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि आईपीएल में राशिद खान अभी तक सूर्यकुमार यादव का आउट नहीं कर पाए हैं.
IPL 2023 की बेस्ट चेजिंग साइड्स: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस बेस्ट चेजिंग टीम रही हैं. इन दोनों टीमों ने 9 में से 6 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं.
नंबर-4 पर बेअसर हार्दिक: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या नंबर तीन पर कारगर रहे हैं. इस नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 8 पारियों में 40 के औसत से रन बनाए हैं. वहीं नंबर-4 पर हार्दिक संघर्ष करते दिखे हैं. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए वह 5 पारियों में महज 11.4 की औसत से रन बना पाए हैं.
GT vs MI Qualifier 2: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
GT : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी.
MI : ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय.