यूपी सरकार (UP government )ने एक ऐसा ऐलान किया है जिसे सुनकर आप भी खुश (happy )हो जाएंगे. प्रदेश की सरकार ने ऐलान किया है कि अब राशन की दुकानों पर सिर्फ राशन नहीं मिलेगा बल्कि जरूरत के 35 और सामान भी यहां पर उपलब्ध होंगे. राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनक, गुड़, घी, नमकीन, पैक मेवे, मिठाई, दूध का पाउडर, छोटे बच्चों के कपड़े(dresses ) भी मिलेंगे

read more : New Parliament Inauguration: विपक्ष के बहिष्कार के बीच अब ये 24 पार्टियां नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगी शामिल, इन पार्टियों ने किया बहिष्कार

हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर, बेबी केयर, डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन जैसे जरूरी सामान भी मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दुकानों को ग्राम सचिवालय के नजदीक बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन ग्राम सभा से ली जाएगी. सरकार के इस पहल से आम जनता को बहुत राहत होगी और जरूरत की ज्यादातर चीजें(things ) एक जगह पर मिल जाएंगी. अभी अन्नपूर्णा मॉडल की दुकानों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल के 52 जगहों पर चलाया जा रहा है

भविष्य में नई मॉडल(new model ) की दुकानें भी बनाई जाएंगी

अलावा यहां पर दूध, ब्रेड, मसाले और ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी मौजूद होंगे. पोछा, ताला, रेनकोट, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा और झाड़ू की खरीदारी के लिए भी आप यहां आ सकते हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार ने बुधवार को अपने इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी किया था. सरकार के इस फैसले से राशन के दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी. साथ ही पुराने ढर्रे में भी बदलाव आएगा. इसके अलावा भविष्य में नई मॉडल की दुकानें भी बनाई जाएंगी