शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. SGX Nifty लाल निशान में ट्रेड कर रहा है, जोकि 18400 के पास पहुंच गया है. इसी तरह अमेरिकी वायदा बाजारों में भी नरमी है. इसमें DOW, NASDAQ और S&P FUT भी टूट गए हैं.हालांकि, जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।

Read more : Stock Market Live:शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्‍स 170 अंक मजबूत, निफ्टी 18300 के पार, टॉप गेनर्स में ये स्टॉक है शामिल

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Ingersoll-Rand, Engineers India, Indian Hotels, Apollo Tyres और United Breweries पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इनमें दिख रही खरीदारी

 

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Aster DM Health, KPIT Tech, Ceat, IDFC, Global Health, Chalet Hotels और Balkrishna Ind शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।