नई दिल्ली। Jai and Aditi’s Engagement : पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य बनेंगी कोटक परिवार की बहू, सगाई वाली बात हुआ कंफर्म। कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया अदित आर्य के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की है।

जय कोटक ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, इस ट्वीट से से हुआ खुलासा। इसमें जय कोटक ने अदिति आर्या को Yale University से ग्रेजुएट होने की बधाई दी है। आखिरकार जय कोटक ने अदिति को सबसे सामने मंगेतर कह ही दिया। पहली बार जय कोटक ने पब्लिकली अदिति आर्या को अपनी मंगेतर बताया है। हालांकि 2022 में दोनों की सगाई की अफवाह जरूर उड़ी थी।

 

 

पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य (Aditi Arya) को जब जय कोटक (Jai Kotak) के साथ पिछले साल पेरिस में एक साथ देखा गया था। जब दोनों ने एफिल टावर पास पोज दिया था। इसके बाद ही उनकी सगाई के कयास लगाए जा रहे थे। अरबपति के बेटे और पूर्व मिस इंडिया के बीच रिश्तों के खबरें सुर्खियां बनी लेकिन इसको लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई। लेकिन शुक्रवार (26 मई) को जब येल यूनिवर्सिटी से पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य ने डिग्री हासिल की तो जय कोटक ने अदिति से अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया।