मुख्यमंत्री बघेल( CM baghel) आज  दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री की मुलाकात हो सकती है।

Read more :Chief Minister Mitan Scheme : शहरों की दौड़-भाग भरी जिंदगी में सुकून दे रही है मितान योजना, घर बैठे मिल रहे जन्म, मृत्यु, विवाह सहित 13 प्रकार के प्रमाण पत्र 

दिनभर चलने वाली इस बैठक के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। नीति आयोग की यह बैठक करीब करीब साल भर में एक बार ही होती है । इसमें राज्य अपनी पिछले वर्ष की उपलब्धियों के साथ अगले (23-24) वर्ष की प्लानिंग, और केंद्र में लंबित योजनाओं कि मंजूरी, राजस्व की मांग करते हैं। इस पर राज्यों के सीएम अपनी रिपोर्ट( report) रखते हैं। बघेल, पांचवे नंबर पर अपना संबोधन देंगे। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,वित्त सचिव अंकित आनंद भी शामिल होंगे।