जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली( kotali) के पास मंगलवार को एक बस खाई में गिर गई। बस अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी। कटरा से 16 किमी दूर यह हादसा हुआ।
REad more : Accident Breaking : दर्दनाक हादसा, कार-बस की टक्कर,दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत , CM ने जताया दुख
घटना में 10 लोगों की मौत( death) हो गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गई है।
वैष्णो देवी में दर्शन के लिए जा रहे अधिकांश यात्री सवार थे
अधिकारियों के मुताबिक, बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, जिसमें वैष्णो देवी में दर्शन के लिए जा रहे अधिकांश यात्री सवार थे। मृतकों के शव पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जीएमसी जम्मू में भर्ती घायल( injured)
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जीएमसी जम्मू लाया गया है। 12 अन्य को स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है। फिलहाल केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जिन यात्रियों को होश है, उनसे पूछाछ की जा रही है। बस सफेद और गुलाबी रंग की थी और उस पर प्रिंस ट्रैवल्स लिखा था।