शेयर बाजार मंगलवार को सपाट खुला. BSE सेंसेक्स 62,900 और निफ्टी 18600 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार पर दबाव बनाने का काम फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स कर रहे हैं. सन फार्मा का शेयर आधे फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू मार्केट में तेजी रही. BSE सेंसेक्स 344 अंक ऊपर 62,846 पर बंद हुआ था।
भारतीय शेयर बाजार की वैल्यूएशन 3.31 लाख करोड़ डॉलर हो गई है। अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में बीते दिनों आई तेजी की वजह से भी भारतीय शेयर बाजार को एक बार फिर दुनिया का ‘पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट’ बनने में मदद मिली है। जनवरी में फ्रांस ने भारत को पीछे छोड़ते हुए ये पॉजीशन हासिल कर ली थी।
सोमवार को कारोबार के दौरान 44,458 अंकों का लाइफ टाइम हाई बनाया
बैंक निफ्टी ने सोमवार को कारोबार के दौरान 44,458 अंकों का लाइफ टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में यह 44,395.50 (+377.50) पर आया। टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठक्कर ने कहा, ‘44,500 के अहम स्तर तक पहुंचने का अच्छा मौका दिख रहा है। Bank Nifty के लिए फिलहाल 44,950-45,000 टार्गेट होगा।’
निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई
बैंकिंग, कंस्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी। बाजार में सेंटिमेंट्स इतने पोजिटिव थे कि निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।